नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के साथ जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही भरतीय रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं। बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्‍दील करने के लिए बीच वाली बर्थ को एक तरफ से हटा दिया गया है। रोगी के सामने के तीनों बर्थ भी हटा दिए गए हैं। बर्थ पर चढ़ने की सभी सीढ़ियां भी हटा दी गई हैं। आइसोलेशन कोच को तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारों व अन्य क्षेत्रों को भी संशोधित किया गया है।

गौरतलब है दो ट्रेनें में 12 संदिग्ध कोरोना मरीज मिलने के बाद रेलवे में 23 मार्च 2020 तक सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जिसे संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद 14 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि मालगाड़ियों का संचालन जारी है ताकि देश के किसी भी भाग में खाद्यान्न समेत किसी भी आवश्यक सामान की कमी न हो।

इस बीच देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 149 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में संक्रमितों की संख्या 800 को पार कर गई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 873 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 9.30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 775 सक्रिय मामले हैं जबकि 78 लोग अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। देश में कोराना से मरने वालों का आंकड़ा फिलहाल 19 है।

error: Content is protected !!