रोम। चीन में पैदा हुआ कोरोना वायरस इटली में “नरसंहार” करने पर आमादा है। इसके संक्रमण से प्रभावित होने और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि इस वायरस ने 24 घंटों में 969 लोगों की जान ले ली। इसी के साथ इटली में मौतों का आंकड़ा 9,314 पर पहुंच गया है। इस बीच वहां 4,401 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर पूरे देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 66,414 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसी भयावह स्थिति तब है जबकि इटली को स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे अच्छा देश होने का तमगा मिला हुआ है। विशेषज्ञ मानते हैं कि शुरुआत में इस महामारी के गंभीरता से नहीं लेने और सामाजिक दूरी (Social distance) का पालन नहीं करने की वजह से इटली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला।

शुक्रवार शाम को इटली में डॉक्टरों एसोसिएशन द्वारा जारी बयान में बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों में 45 डॉक्टरों के नाम भी शामिल हैं।

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही इटली में मचाई है। सुपर तेज गति के साथ बढ़ते कोरोना वायरस को सरकार चाह कर भी नहीं रोक पा रही है। महामारी बन चुका कोरोना वायरस पूरी तरह इटली में अपने पैर पसार चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना वायरस दुनिया भर के 201 देशों में फैल चुका है। दुनिया के अलग-अलग देशों के 5,09,164 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि कमसे कम 23,335 लोग दम तोड़ चुके हैं। 

error: Content is protected !!