नई दिल्ली। 135 करोड़ आबादी वाले इस देश ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग की ठान ली है। केंद्र और राज्य सरकारें अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रही हैं। डॉक्टर व सहयोगी मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सेना, बैंक, बिजली और पेयजल आपूर्ति से जुड़े लोग, सफाई व्यवस्था से जुड़ा स्टाफ, भारतीय रेलवे आदि मोर्चे पर हैं जिससे इस जानलेवा वायरस के हौसले पस्त किए जा सकें। यह एक लंबी लड़ाई है और इसके लिए बहुत अधिक फंड की जरूरत है। केंद्र और राज्य सरकारों को इस काम में आपका भी सहयोग चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए देशवासियों से देशहित में आर्थिक सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने देशवासियों से प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड (पीएम केयर्स फंड) में दान देने की अपील की है। इस धनराशि का इस्तेमाल पूरी तरह “अदृश्य दुश्मन” कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में होगा।
पीएम केयर्स फंड में ऐसे करें दान
वेबसाइट pmindia.gov.in पर जाकर आप पीएम केयर्स फंड में दान कर सकते हैं।
Bank का नाम- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, मेन ब्रांच
Bank Account होल्डर का नाम- PM CARES
Bank Account नंबर- 2121PM20202
IFSC कोड- SBIN0000691
SWIFT कोड- SBININBB104
UPI ID- pmcares@sbi
नेट बैंकिंग, UPI ( PayTM, BHIM, PhonePe, Amazon Pay, Google Pay, Mobikwik) आदि के जरिये भी भुगतान किया जा सकता है। इसमें दिए गए दान पर सेक्शन 80(G) के तहत आयकर से छूट भी मिलेगी।
पीएम केयर्स फंड में दान देने के साथ ही अन्य तरीकों से सहयोग करने वाले दानवीर
– टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने 1500 करोड़ रुपये दान में दिए। टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ जबकि टाटा संस ने 1000 करोड़ रुपये की घोषणा की।
– हीरो साइकल्स के पंकज एम. मुंजाल ने कहा कि कंपनी 100 करोड़ रुपये की मदद देगी।
– बजाज ग्रुप ने 100 करोड़ देने का ऐलान किया है।
– वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने 100 करोड़ रुपये देंगे।
– जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने दिया 100 करोड़ का दान।
-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दिए।
-पारले ग्रुप बिस्कुटों के 3 करोड़ पैकेट बांटेगा।
-पेटीएम ने 5 करोड़ दिए।
-सन फार्मा ने 25 करोड़ का दवाएं और सैनिटाइजर दान किए।
– रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड का सेंटर बनाया। फाउंडेशन ने इसके अलावा आइसोलेशन सेंटर भी बनाया है।
– महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि महिंद्रा ग्रुप वेंटिलेटर बनाएगा। महिंद्रा अपनी पूरा वेतन कोविड-19 फंड में देंगे।
– देश भर में हवाई अड्डों का परिचालन करने वाली सरकारी कंपनी एएआई और उसके कर्मचारियों ने 35 करोड़ रुपये दिए।
– बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने किया 25 करोड़ रुपये दान किए।
– टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, पीएम केयर्स फंड में 11 करोड़ रुपये का दान किया है। उन्हौंने इसके अलावा सीएम रिलीफ फंड में भी 1 करोड़ रुपये दिए हैं।
-फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने 30 लाख रुपये दान किए हैं।
– रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए दिए 50 लाख रुपये।
– भोजपुरी ऐक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए अलग-अलग फंडों में 2.5 लाख रुपये दान किए हैं।
– सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये दान में दिए।
– सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये दिए।
– कपिल देव ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दिए।
-अजिंक्य रहाणे ने 10 लाख रुपये दान किए हैं।
– सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एनवी रमण ने तीन लाख रुपये दान में दिए।
– ईपीएस (इंप्लॉइज पेंशन स्कीम)-95 के पेंशनधारकों ने अपनी एक दिन की पेंशन दान में देने के लिए पीएम को पत्र लिखा।
– भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने अपने एक महीने का वेतन दान में दिया।
– जम्मू-कश्मीर से भाजपा के तीन सांसदों और पूर्व विधायकों ने एक महीने का वेतन दान दिया।
– कुमार विश्वास ने 5 लाख रुपये दान में दिए।
साथियों आप भी इस फंड में अपना योगदान दे सकते हैं। 135 करोड़ लोगों के इस देश में यदि एक करोड़ लोगों ने भी 1-1 हजार रुपये का योगदान दिया तो भी ये धनराशि 10 अरब रुपये होगी। आखिर बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है। ये देश हमारा है, इसे हमें मिलकर बचाना है।