BareillyLive. बरेली। बरेली में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से परेशान हुए लोगों को भोजन एवं खाद्य सामग्री पहुंचाने में शासन-प्रशासन के साथ अनेक संगठन और संस्थाएं जुट गयी हैं। बरेली में रोटरी क्लब, एसआएमएस के अलावा शिरडी साईमंदिर श्यामगंज के साथ ही अनेक लोगों अपने अपने साथियों और मित्रों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को खोज-खोजकर भोजन मुहैया कराना शुरू कर दिया है। इन सभी का बस एक ही मकसद है कि अपने शहर में कोई भी भूखा न रहे।
एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से रविवार को 250 जरूरतमंद परिवारों को राशन के डिब्बे उपलब्ध कराये गये। ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति ने जरूरतमंद एक हजार घरों में राशन के डिब्बे पहुंचाने और पांच सौ लोगों को प्रतिदिन भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है ताकि लॉक डाउन के समय किसी को भूखा न सोना पड़े। ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद परिवारों की लिस्ट तैयार की गयी है। इन्हें एक सप्ताह के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। इसमें आटा, दाल, आलू, तेल, नमक और मसाले जैसी सामग्री दी जा रही है।
एक सप्ताह बाद फिर इन्हीं परिवारों को खाद्य सामग्री दी जाएगी। रविवार को एसआरएमएस मेडिकल कालेज की टीम कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा. अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में कालीबाड़ी, फाल्तूनगंज, सिकलापुर, खुर्रम गौटिया, किला और सिटी क्षेत्रों में पहुंची। यहां टीम ने चिह्नित किये हुए परिवारों को खाद्य सामग्री के डिब्बे प्रदान किये। इस मौके पर एमएसडब्ल्यू शांति भट्ट और जॉन चरन शामिल रहे।
इसके अलावा एक अन्य टीम में राघवेन्द्र सक्सेना और फिजियोथेरिपस्ट डॉ. गौरीशंकर शर्मा ने बरेली जंक्शन, कचहरी, सुभाष नगर आदि क्षेत्रों में बंद मंदिरों के बाहर या सडक किनारे रहने वाले बेसहारा लोगों को भोजन, विस्कुट और पानी का वितरण किया।
रोटरी क्लब ने भी बांटा भोजन
रोटरी क्लब आफ बरेली द्वारा आज बरेली में कोतवाली इंचार्ज गीतेश कपिल के साथ खाने के लगभग 200 पैकेट वितरित किए गए। मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने शहर में पुलिस द्वारा की जा रही सेवा के लिए गीतेश कपिल और उनकी टीम का साधुवाद दिया।
रोटरी क्लब आफ बरेली के अध्यक्ष प्रधीर गुप्ता ने इस अवसर पर लोगों से कहा कि इस समय देश बहुत बड़ी आपदा का सामना कर रहा है। यदि हम लोग जनता कर्फ्यू तथा सामाजिक दूरी के नियम का पालन करेंगे तो अवश्य ही कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से निजात पा सकते हैं। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक संजीव औतार अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
इन्होंने भी शांत की भूख
इसके अलावा श्री शिरडी साईंधाम श्यामगंज के सर्वराकार पंडित सुशील पाठक ने अनाथालय में भोजन की व्यवस्था करायी। समाजसेवी अभय भटनागर ने अपने मित्रों के साथ भोजन के पैकेट तैयार किये और राजेन्द्रनगर आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों की भूख शांत की।