नई दिल्ली। ऐसे कठिन समय में जब पूरा देश “अदृश्य शत्रु” कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन में है, सोशल मीडिया में सक्रिय कुछ अराजक तत्व फेक न्यूज/अफवाहें फैसाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक संदेश में कहा गया है कि अप्रैल के मध्य में देश में आपातकाल की घोषणा हो सकती है। यह संदेश इस हद तक वायरल हुआ के भारतीय सेना को इसके खंडन के लिए आगे आना पड़ा। सेना ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस संदेश को फर्जी और दुर्भावनापूर्ण बताया है।
सेना ने उन खबरों को भी गलत बताया है जिनमें कहा गया है कि नागरिकों की सहायता के लिए भारतीय सेना, दिग्गजों, राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना को तैनात किया जाएगा। सेना ने कहा, “यह स्पष्ट है कि ये खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं।”