BareillyLive, बरेली,कोरोना से जंग, coronavirus, fight against coronavirus,bareilly news, sanitizing people returning home from outside,

BareillyLive. बरेली में एक वीडियो रविवार से वायरल हो रहा है, इसमें दिल्ली आदि शहरों यानि बाहर से लौट रहे लोगों को संक्रमण की आशंका के चलते तेज स्प्रे करके नहलाकर उन्हें सेनेटाइज्ड किया जा रहा है। उन पर स्प्रे किया जा रहा केमिकल क्या इस बात का पता नहीं चल पाया है लेकिन इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर वहस तेज हो गयी। इसके बावजूद बरेली प्रशासनिक या पुलिस अधिकारियों के द्वारा इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर इस पर जमकर तर्क-वितर्क हो रहे हैं। किसी ने इसे अमानवीय बताते हुए पूछा है कि यह वायरस को मार रहे हैं या आदमियों को? इसके बाद किसी ने शेमफुल तो किसी ने लाइफ सेविंग कहा।

कुछ लोगों ने इण्डोनेशिया में फ्लाइट से उतर रहे लोगों पर वहां के प्रशासन द्वारा इसी तरह किये जा रहे स्प्रे की तस्वीरें और वीडियो जवाब में शेयर करते हुए लिखा कि यही प्रक्रिया है लोगों को बड़ी संख्या में लोगों को सेनेटाइज करने की।

मीडिया में आयी खबरों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जो केमिकल इन लोगों पर छिड़का गया है, वह डेंगू के लार्वा को मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। खबरों में यह भी कहा गया है कि हालांकि प्रशासनिक अफसरों के ओर से अब तक इस वीडियो को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया गया है। अब तक ये बात भी स्पष्ट नहीं हो सकी है कि जो केमिकल इन लोगों पर छिड़का गया है, उसमें क्या-क्या शामिल था।

कुल मिलाकर यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों में चर्चा का विषय बन गया। अब बरेलियन्स को प्रशासन के बयान का इंतजार है जिससे स्पष्ट हो सके कि जो रसायन इन लोगों पर सामूहिक रूप छिड़का गया उससे कोई खतरा लोगों के जीवन पर नहीं है।

By vandna

error: Content is protected !!