BareillyLive, आंवला, कोरोना से जंग, corona virus,covid19,

BareillyLive. आंवला। कोरोना से जंग में बरेली जिले की आंवला नगर पालिका की पूरी मशीनरी जुटी है। पालिका ने कस्बे को पूरी तरीके से सैनेटाइज करने का अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को पालिकाध्यक्ष ने स्वयं कमान संभाली और गलियों में घूमकर इलाके को सेनेटाइज किया।

चेयरमैन संजीव सक्सेना और पालिका कर्मी मुहं पर मास्क और व हाथों में दस्ताने पहनकर सुरक्षा उपकरणों के साथ नगर में निरन्तर सेनेटाइजेशन कर रहे हैं। पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने बताया कि पालिका द्वारा प्रत्येक दिन नगर के एक निश्चित भाग को सैनेटाइज किया जा रहा है। कुछ ही दिनों में हम समूचे नगर को सैनेटाइज कर देंगे।

गरीबों और असहायों को भोजन भी दे रहे हैं

श्री सक्सेना ने बताया कि हमारे द्वारा गरीब व असहाय लोगों को निरन्तर भोजन के पैकेट पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी भूखा न रहे।

संजीव सक्सेना ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि पालिका आपकी सेवा में जुटी है। आप घरों से बाहर न निकलें। कोरोना वायरस नाम की इस भयानक बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय घर में रहना है। यदि अत्यधिक आवश्यक न हो तो बाजार में भी सामान लेने न जाएं। प्रयास करें कि घर से एक ही व्यक्ति जरूरी सामान लेने को बाहर निकले।

By vandna

error: Content is protected !!