BareillyLive. आंवला। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद दिल्ली और अन्य प्रदेशों से आंवला पहुंच रहे लोगों की जांच यहां सीएचसी पर की जा रही है। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग को पूरी तरह फॉलो करने का प्रयास डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। हां जांच भले ही उनसे कुछ सवाल पूछकर और नब्ज देखकर पूरी कर ली जा रही है।
यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र यानि सीएचसी पर जांच कराने पहुंचे लोगों को एक-एक मीटर की दूरी पर बने गोले बनाकर खड़ा किया गया था। बारी आने पर डॉक्टर्स ने उनसे स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ सवाल पूछे तथा नब्ज देखकर ही उनकी जांच कर ली गई।
हुई 825 की जांच, नहीं मिला कोई सस्पेक्ट
नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. विकास यादव ने बताया कि बाहर से आने वाले लोग की निरन्तर जांच जारी है। अब तक हमने करीब 825 लोगों की जांच की है तथा कोई भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिर पर एहतियातन सभी को परिवार से अलग रहने की सलाह दी जा रही है। वहीं जांच कराने आए लोगों से जानकारी ली तो रोहतक, दिल्ली से लौटे लोगों ने बताया कि जहां हम काम करते थे वहां काम बंद हो गया।
ऐसे में वहां रहकर भी हम क्या करते? बताया कि हम पैदल चल दिए रास्ते में हमें पुलिस ने भोजन के पैकेट भी दिये। योगी जी द्वारा भेजी बस से हम मुरादाबाद तक आये। वहां से बरेली तथा अखबार वाली गाड़ी से जैसे-तैसे आंवला पहुंचे हं।ै हमारी चलते समय स्क्रीनिंग की गई थी।
बाहर से आने वालों पर है कड़ी नजर
वहीं चेयरमैन संजीव सक्सेना ने बताया कि हमने एक तीन सदस्यीय टीम गठित करने के साथ ही सभी पालिका सदस्यों से भी कहा है कि उनके क्षेत्र में बाहर से आने वालों की सूचना तत्काल सीएचसी को दें। इसके अलावा पुलिस भी बाहर से आने वालों पर पैनी नजर रखी हुई ह।ै वहीं वार्ड सभासद व आसपास के गांव के प्रधान भी अपने क्षेत्र में आने वालों पर निगाह बनायें हुए हैं। ग्राम प्रधानों ने बताया कि सरकारी स्कूलों की इमारतों खोल दिया गया है। बाहर से आने वालों को इन्हीं स्कूलों में अगले 14 दिन तक ठहराया जाएगा।