5 more people found coronavirus positive in bareilly, बरेली, में 5 और कोरोना पॉजिटिव , BareillyLive, BareillyNews, Coronavirus,

BareillyLive. बरेली। बरेली के संक्रमित युवक के परिवार के 5 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गयी है। बरेली में पांच और लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुक हैं। आज सुबह छह बजे लखनऊ से आई रिपोर्ट में युवक की पत्नी, माता-पिता, भाई-बहन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उसके 2 साल के बेटे में संक्रमण नहीं निकला। उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसके अलावा दो अन्य लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। बरेली में 5 नये संक्रमित केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली है।

एड़ी हेल्थ डॉ राकेश दुबे ने बताया कि सतर्कता बढ़ा दी गयी है। पुलिस प्रशासन को सूचना दे दी गयी है। बता दें कि रविवार को बरेली के सुभाषनगर के एक युवक में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था। वह नोएडा की एक अग्निशमन उपकरण बनाने वाली कंपनी में नौकरी करता है। वहीं से संक्रमित हुआ था युवक। बताते हैं कि उसकी कंपनी के अन्य कई लोगों में संक्रमण पाया गया था। इस युवक से घर के पांच लोगों में संक्रमण फैला और वे कोरोना पॉजिटिव हो गये। फिलहाल सभी पूरी तरह आइसोलेशन में रखा गया है।

By vandna

error: Content is protected !!