बरेली,18फरवरी। गर्लफ्रेंड को धोखा देकर दूसरी जगह बारात ले जाने की तैयारी कर रहे एक बैंक मैनेजर को भारी पड गया। घोड़ी सवार होने की बजाय पुलिस की जीप में सवार होकर थाने पहुंचना पड़ गया। गुरूवार को बैंक मैनेजर की बारात जानी थी लेकिन उसकी माशूका ने ऐसा तमाशा किया कि बारात नहीं जा सकी। वहीं पुलिस माशूका को युवती को सीओ के सामने पेश करेगी।
सुभाष नगर करगैना निवासी युवक राजस्थान के ओरियंटल बैंक की एक ब्रांच में बतौर बैंक मैनेजर तैनात है। करीब 6 साल पहले कैंट की रहने वाली युवती से उसकी दोस्ती हुई थी। कुछ समय बाद यह दोस्ती प्यार में तबदील हो गई। इस दौरान युवक की राजस्थान के ओरियंटल बैंक में मैनेजर की जॉब लग गई जिसके बाद उसने लड़की से रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद युवक की शादी उत्तराखंड की लड़की से तय कर दी गई।
इस बारे में जब लड़की को पता चला तो पिछले दिनों वह वह युवक को पीटते हुए कोतवाली ले गई जहां दोनों में समझौता हो गया था। लेकिन युवती को जब पता चला कि उसको फिर धोखा दिया जा रहा है। युवक की बारात लेकर जाने की तैयारी की जा रही है तो वह युवक के घर पहुंच गई। जिसके बाद युवक और युवती स्टेशन रोड स्थित होटल में चले गए। ताकि युवक बारात लेकर न जा सके।
इस दौरान दोनों के परिजन भी होटल में मौजूद थे। वहीं बैंक मैनेजर के पिता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसके बेटे को होटल में बंधक बनाया गया है। जिसके बाद पुलिस होटल पहुंची और वहां से सभी को सुभाषनगर थाना ले आई। इस पर कोतवाली एसएसआई गिरीश चंद्र ने बताया कि बैंक मैनेजर पर धोखा देकर शादी करने का आरोप लगाया गया है। प्रेमी मैनेजर को हिरासत में लिया गया है। युवती को गुरूवार सीओ के सामने पेश किया जाएगा, जिसके बाद ही कोई फैसला किया जायेगा।