नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने विशेष ग्राहकों (Special customers) को घर बैठे बैंकिंग सुविधा देने की नई सेवा शुरू की है। इसके अंतर्गत 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग-दृष्टिहीन ग्राहकों को घर बैठे नकदी जमा और निकासी की सुविधा दी जाएगी। ये विशेष ग्राहक बैंक चेक पिकअप, स्लिप, लाइफ सर्टिफिकेट और फॉर्म 15एच पिकअप की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। हालांकि, इस सेवा का लाभ लेने के लिए बैंक को एक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। 

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सभी बैकों को वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग-दृष्टिहीन लोगों को बैंकिंग सेवा में सहूलियत देने का निर्देश दिया था। स्टेट बैंक की यह सेवा उसी के अनुरूप है। इस नई सुविधा का लाभ के लिए ग्राहकों को अपनी होम ब्रांच (अपने खाते वाली ब्रांच) में जाकर पंजीकरण करना होगा। ग्राहक को प्रत्येक वित्तीय लेनदेन पर 100 रुपये जबकि गैर वित्तीय लेनदेन करने पर 60 रुपये फीस देनी होगी।

बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह नई सुविधा केवल उन ग्राहकों की दी जाएगी जिनकी केवाईसी पूरी है और मोबाइल नंबर संबंधित शाखा में रजिस्टर्ड है। यह सुविधा होम ब्रांच के 5 किलोमीटर के दायरे में ही मिलेगी।

error: Content is protected !!