बरेली। भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बीते तीन सप्ताह के ताबड़तोड़ जनसम्पर्क के बाद आज दिन भर अपने कार्यालय में बैठकर तैयारियों की समीक्षा की। सोमवार को दिन भर श्री गंगवार के कार्यालय भारत सेवा ट्रस्ट पर समर्थकों का तांता लगा रहा। सभी अपने क्षेत्र की जानकारी दे रहे थे। श्री गंगवार अपने चिर परिचित अंदाज में सभी से मिले। बता दें कि रविवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था।
श्री गंगवार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कल 23 अप्रैल को सारी मेहनत की परीक्षा का दिन है। आपकी यह मेहनत तभी सफल होगी जब वोटर्स समय से घरों से निकलें और बूथ तक पहुंचें। आपको अपनी इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास होना है। सभी मिलकर प्रयास करें। मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने में सहायता करें।
आज भारत सेवा ट्रस्ट पर मिलने आने वालों में प्रमुख रूप से शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, विधायक देवबंद कुंवर ब्रजेश सिंह, बहोरान लाल मौर्य, डीसी वर्मा, केसर सिंह, जिलाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह राठौर, डॉ. केएम अरोड़ा, श्वेत सक्सेना, संजीव अग्रवाल, पुष्पेन्दु शर्मा, सुरेश गंगवार, धर्म विजय गंगवार, पवन सक्सेना, आलोक प्रकाश, रमेश जैन, वीरेन्द्र गंगवार वीरू, आशीष सक्सेना आदि समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।