बरेली। कल 23 अप्रैल को बरेली में मतदान होगा। इसके लिए बरेली के फोकस हेल्थकेयर ने मतदाताओं के लिए एक सेल्फी कॉन्टेस्ट शुरू किया। है। इसमें आपको अपना वोट डालकर स्याही लगी उंगली के साथ अपनी सेल्फी लेनी है और उसे व्हाट्सएप पर भेजना है।

फोकस हेल्थकेयर के डायरेक्टर डॉ. मोहित अग्रवाल ने लोगों से राष्ट्रनिर्माण के इस महायज्ञ में अपने वोट की आहुति देने की अपील की है। डॉ. मोहित ने बताया कि फोकस के इस सेल्फी कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले सभी लोगों को एक निश्चित उपहार दिया जाएगा।

Focus Selfie Contest : वोट डालो, सेल्फी भेजो और जीतो ईनाम, पूरी डिटेल के क्लिक करें-

इसके साथ ही इन सभी सेल्फी को हम अपने फेसबुक पेज पर शेयर करेंगे। जिस फोटो को सबसे अधिक लाइक मिलेंगे, उसके अलग से विशेष उपहार दिया जाएगा। इसके अलावा सबसे पहली सेल्फी के लिए भी अलग से पुरस्कृत किया जाएगा।

इस नम्बर पर भेजें सेल्फी

डॉ. मोहित ने बताया कि 745 481 6664 पर अपनी सेल्फी भेजें। सेल्फी 24 अप्रैल शाम 5 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। फिर इन्हें 28 अप्रैल तक फोकस हेल्थकेयर के आफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया जाएगा।

डॉ. मोहित ने बरेली के लोगों से अपील की है कि देश के विकास के लिए अपनी पसंद के नायक को चुनें। राष्ट्र के विकास के लिए एक अच्छे नेता को चुनें। वोट जरूर डालें।


error: Content is protected !!