नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देशभर में लागू किए गए 21 दिन के लॉकडाउन का जहां ज्यादातर लोग पूरी तरह पालन कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के वजह से महामारी के खिलाफ जंग को कमजोर कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में एक युवक ने अपने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि उसके पिता बार-बार मना करने के बावजूद घर से बाहर घूमने जाते हैं।
यह मामला दिल्ली के वसंत कुंज इलाके का है। अपने पिता वीरेंद्र सिंह के खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने की रिपोर्ज दर्ज कराने वाला नाम अभिषेक एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता है। दिल्ली पुलिस के अनुसार लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में बीते बुधवार तक अलग-अलग स्थानों से 4053 लोगों को हिरासत में लिया गआ। इन सभी को कानूनी कार्रवाई करने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।