बरेली। बरेली में तीसरे चरण में मतदान 23 अप्रैल मंगलवार को है। प्रशासनिक स्तर से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयी हैं। ये मतदान कर्मी नरियावल मण्डी से बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए हैं। प्रशासन द्वारा इन पोलिंग पार्टियों को को ईवीएम एवं अन्य मतदान सामग्री सहित पूरी टीम के साथ मतदेय स्थल के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक 24 आंवला निर्वाचन क्षेत्र एवं 25 बरेली निर्वाचन क्षेत्र, मण्डलायुक्त, डी0आई0जी0, जिला निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारीसहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।