रायसेन (मध्य प्रदेश)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थूक लगाकर फल बेचने के वीडियो में दिख रहे फल विक्रेता की पहचान हो गई है। जांच में वीडियो सही पाये जाने के बाद पुलिस ने फल विक्रेता शेरू मियां को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया। परिवार के लोग शेरू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कह रहे हैं। इसके लिए उसकी जांच कराई जाएगी।

कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू ने बताया कि शेरू मियां का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसे 16 फरवरी 2020 को सबसे पहले टिकटॉक पर लेने वाले दीपक नामदेव ने शुक्रवार को इसकी शिकायत की थी। जांच में वीडियो सही पाया गया है। हालांकि फलों को थूक लगाने का मामला 16 फरवरी 2020 का है। शेरू की बेटी फिजा का कहना है कि उसके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। एक पुराना वीडियो वायरल होने के बाद उसे कोरोना वायरस से जोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि शेरू मियां के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी। यदि वह सही पाया गया तो उसके घरवालों के खिलाफ गुमराह करने के मामले में कार्रवाई हो सकती है।

error: Content is protected !!