लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की वजह से बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की स्थिति “आसमान से गिरे खजूर पर अटके” जैसी हो गई है। इलाज के बाद उनको भले ही संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एसजीपीजीआईएमएस) अस्पताल से सोमवार सुबह छुट्टी दे दी गई हो पर अब जहां उन्हें अगले 14 दिनों तक अपने घर में क्वारंटीन रहना पड़ेगा बल्कि राजधानी के तीन थानों की पुलिस भी उनका इंतजार कर रही है। वह देश की पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं जिन्हें यह घातक संक्रमण हुआ है।

कनिका को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीते 20 मार्च को राजधानी के एसजीपीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था। लगातार दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। घर लौटने के बाद भी कनिका को सतर्कता बरतने को कहा गया है। हालांकि, अभी भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद लखनऊ पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।

कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ के थाना सरोजिनीनगर में आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। यह प्राथमिकी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। पुलिस कनिका कपूर का बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। कनिका के खिलाफ दर्ज एफआइआर में सात साल से कम की सजा है। ऐसे में उन्हें फौरन गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। डॉक्टरों ने कनिका को कुछ दिन आराम करने और उन्हें क्वारंटाइन रहने के लिए कहा है। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

कनिका पर दो अन्य एफआईआर हजरतगंज और महानगर थानों में भी दर्ज की गई थीं। उन पर जानबूझकर लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप है। इनमें कनिका पर सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने और जानबूझकर लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप है।

मामले पर डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने कहा कि कनिका कपूर को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है। इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।

दरअसल, लंदन से वाया मुंबई लखनऊ आने के बाद कनिका कपूर कई हाईप्रोफाइल पार्टियों में शामिल हुई थीं जिनमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई बड़े नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल थे। कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

error: Content is protected !!