bareilly news,

BareillyLive. बरेली। बरेली में 300-400 उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस भीड़ ने अचानक ही पुलिस पर धावा बोल दिया। इसमें आईपीएस अभिषेक वर्मा चोटिल हो गये। बड़ी तादाद में लोग सड़क पर इकठ्ठा थे। पुलिस ने उन्हें घरों के अंदर जाने लिए कहा।

इसके बावजूद लोग नहीं माने। पुलिस के लाठी फटकारने पर लोग हमलावर हो गए। यह घटना इज्जतनगर थाना के करमपुर चौधरी की है। यहां लॉक डाउन को लोग नहीं मान रहे थे और लगातार घरों के बाहर घूम रहे थे। उन्हें समझाया भी गया कि कोरोना वायसर का खतरा है, लेकिन लोग मान नहीं रहे थे।

हालात को काबू में करने के लिए आसपास के थानों से पुलिस बुलायी गयी। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है और बाकी की तलाश की जा रही है।

By vandna

error: Content is protected !!