international robotनई दिल्ली। नासा ने कोडिंग करने वाले लोगों से अपील की है कि वे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए तैयार किए जा रहे उसके पहले मानवीय रोबोट की 3डी नजर सुधारने के लिए एल्गोरिथ्म तैयार करें।

इस मानवीय रोबोट की तैनाती के पीछे का उद्देश्य अंतरिक्षयात्रियों को परिष्कृत विज्ञान एवं मरम्मत कार्य के लिए मुक्त करना है। नासा ने कहा कि इंसान बेहतर ढंग से देखने के लिए चश्मों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन रोबोट के लिए यह उनके कोड में होता है।

रोबोनॉट विजन टूल मैनिपुलेशन प्रतियोगिता में सबसे अच्छे एल्गोरिथ्म्स के लिए कुल 10 हजार डॉलर के ईनाम रखे गए हैं।

अंतरिक्ष में पहले मानवीय रोबोट का नाम रोबोनॉट 2 या आर 2 है और इसका परीक्षण आईएसएस पर हो रहा है।

स्टेशन पर तैनात क्रू सदस्यों के लिए एक सहयोगी के रूप में काम करने के लिए तैयार किए जा रहे इस रोबोट को लाखों पाउंड की प्रयोगशाला के रखरखाव में किए जाने वाले साधारण या दोहराव वाले काम दिए जाएंगे। इस तरह से मानव सहकर्मी परिष्कृत विज्ञान एवं मरम्मत कार्य पर ध्यान लगा सकेंगे।

ajmera BL 2016-17

 

By vandna

error: Content is protected !!