भुवनेश्‍वर। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही हैं कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जा सकता है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ हुई वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में कह चुके हैं कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन हटाना संभव नहीं है। हालांकि केंद्र सरकार ने अभी लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा नहीं की है। इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने यहां लॉकडाउन अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। उन्होंने केंद्र सरकार से भी लॉकडाउन अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए आग्रह किया है। 

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लॉकाडाउन बढ़ाने का फैसला करने के साथ ही केंद्र सरकार से भी लॉकडाउन अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए आग्रह किया गया। 30 अप्रैल तक ट्रेन एवं हवाई सेवा को बंद रखने के लिए भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है। इसके साथ ही आगामी 17 जून तक राज्य के सभी शिक्षात्र संस्थान बंद रखने के निर्णय पर भी कैबिनेट ने मुहर लगा दी। कैबिनेट की बैठक में नौ प्रस्तावों पर मुहर लगी। इनमें कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए भविष्य की रणनीति को लेकर प्रस्ताव, आपातकालीन कोष कानून में संशोधन के लिए प्रस्ताव, 1 लाख परीक्षण किट संग्रह करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का प्रस्ताव और महामारी कानून में संशोधन का प्रस्ताव शामिल हैं।

error: Content is protected !!