हरिद्वार। कोरोना से जंग के बीच हरिद्वार की सड़कों पर यमराज घूम रहे हैं। कहते हैं- यम हैं हम, यम हैं हम, लॉकडाउन का पालन करो वरना निकाल देंगे दम। ये यमराज कोरोना को अपना दूत बताते हुए लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कह रहे हैं। चेताते हैं कि अगर लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो कोरोना आपको यमलोक ले जाएगा, इसकी उसकी पूरी छूट है।
दरअसल हरिद्वार पुलिस ने लोगों को समझाने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है। वह यमराज के स्वरूप को साथ लेकर हरिद्वार की गलियों में घूम रही है। यमराज के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन को लेकर जागरुक करने का काम कर रही है।
सोशल डिस्टेन्सिंग मेन्टन करने की नसीहत भी यमराज दे रहे हैं। पुलिस ने यमराज के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की अपील की है। बता दें कि कोरोना की वजह से पूरे देश में लागू है लॉकडाउन।
यमराज ने कहा- यम हैं हम, यम हैं हम- लॉकडाउन का अगर नहीं किया पालन तो निकाल देंगे तुम्हारे दम।
यम है हम कोरोना मेरा दूत है और उसको तुमको ले जाने की पूरी छूट है।