बदायूं। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव द्वारा योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ बदायूं में रहकर मतदान प्रभावित करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने आवास विकास कॉलोनी में स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर छापेमारी की, हालांकि छापेमारी के दौरान मौर्य नहीं मिले।
दरअसल, सपा सांसद व बदायूं से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया था कि शहर की आवास विकास कॉलोनी के मकान नंबर 304 में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रुके हुए हैं और वहीं से चुनाव प्रभावित कर रहे हैं। धर्मेंद्र यादव ने यह भी शिकायत की थी कि भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के पिता मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य हूटर लगी गाड़ियों में सहसवान में घूमकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं।
आरोपों के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मकान की तलाशी के आदेश दिए। साथ ही आदेश दिया कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य मिलें तो तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाए। आदेश के बाद पुलिस ने तुरंत मकान की तलाशी ली लेकिन वहां कोई नहीं मिला। जब पुलिस ने छापा मारा तो उस समय आवास में स्वामी प्रसाद मौर्य नहीं थे। आवास में कोई अन्य भी नहीं मिला। फिलहाल पुलिस की एक टीम को वहां पर तैनात कर दिया गया है।