bhamora news 1004202001

BareillyLive. भमोरा (बरेली)। कोरोना वायरस (corona virus) से जंग के प्रथम पंक्ति के योद्धा चिकित्सा कर्मियों और पुलिस कर्मियों के प्रति लोगों में आभार की भावना उमड़ रही है। लोग इस महामारी के संक्रमण के दौर में दिन-रात निरन्तर अथक परिश्रम करते इन योद्धाओं के सम्मान में नतमस्तक हैं। बरेली के भमोरा में यही भावना व्यक्त करने के लिए लोगों ने डॉक्टर्स और पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनन्दन किया।

हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष डॉ. मनोज गुप्ता और मंडल अध्यक्ष देशपाल सिंह अपनी टीम के साथ पुलिस थाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। वहां इन लोगों ने जनसेवा में जुटे सरकारी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों को पुष्प वर्षा व माला पहनाकर सम्मानित किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव शर्मा, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ. मंजीत यादव, डॉ. सबा खान, डॉ. अंशु मिश्रा और समस्त स्वास्थ्य एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को पुष्प वर्षा करके माला पहनाकर सम्मानित किया। डॉ गौरव शर्मा ने बताया कि गांव में बाहर से आये लोगों का मेडिकल टीम स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। उनका पूर्ण सहयोग करें व घर में रहकर सरकार के निर्देशों का पालन करें।

थानाध्यक्ष भमोरा सौरभ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि लोगों की हिफाजत में पुलिस रात दिन जुटी है। ऐसे में जब लोग काम की सराहना करते हैं तो पुलिस का मनोबल बढ़ता है। इस मौके पर नितेश यादव, प्रमोद राठौर, धर्मवीर राठौर, दीपक वर्मा, रिंकू चौहान, अंकुर मौर्य आदि उपस्थित रहे।

सिरौली में सफाई कर्मियों का अभिनन्दन

सिरौली। कोरोना महामारी के मद्देनजर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर में लगातार कराई जा रही दवा छिड़काव और सफ़ाई अभियान से लोग बहुत प्रसन्न है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष और नगर पंचायत सभासद यशु गुप्ता ने आज नगर पंचायत अधिकारी, कर्मचारी तथा सारे सफाई योद्धाओं का फूल बरसाकर उनका अभिनन्दन किया। इससे गदगद नगर पालिका प्रशासन ने भी यशु पर पुष्प बरसाये। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज, सफ़ाई नायक चौधरी रामौतार, बड़े बाबू सुरेश मौर्य, साबिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!