BareillyLive.आंवला (बरेली)। देश कोरोना नाम की महामारी से जूझ रहा है। संक्रमण न फैले इसके लिए पूरा देश लॉकडाउन में है। इसके बावजूद देश में कोरोना मरीजों की निरन्तर बढ़ती संख्या को लेकर सरकारें लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की बात कह चुकी हैं। ऐसे में हमने नगर के वुद्धजीवियों व जिम्मेदार लोगों से बात की तो सभी ने राजनीति, पार्टी, धर्म सबसे उठकर एक स्वर से संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ खड़े होने की बात कही।
कांग्रेसी नेता व समाजिक कार्यकर्ता आफताब अहमद खान का कहना है इस संकट की घड़ी में हम सरकार के साथ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि लाकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहे। सरकारी तंत्र से भी जरूरतमंदो को हरसंभव सहायता पहुंचाने का भरसक प्रयास करने की गुजारिश की।
लॉकडाउन बढ़ाना ही एकमात्र विकल्प
मौलाना अब्बास का कहना है कि सरकार जो भी कदम उठाएगी वह हमारे हित में ही होगा। व्यापारी नेता सुनील गुप्ता कहते हैं कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के साथ हम पूरी तरह से खडे़ हैं। वर्तमान परिस्थितियों में लॉकडाउन बढ़ाना ही एकमात्र विकल्प है।
इसी तरह मशकूर खां, रिजवान अंसारी एडवोकेट, डा. आबिद अंसारी, मास्टर रामगोपाल गुप्ता, उषा सतीजा आदि का कहना है इस महामारी का एक मात्र इलाज लाकडाउन है। यदि सरकार आगे इसे बढ़ाती है तो सभी लोगों को सरकार के साथ हरसंभव सहयोग करना चाहिए। कहा कि सरकार हमारे हित में ही यह आवश्यक कदम उठा रही है।
अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों में ही रहें
वहीं नगर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने कहा कि पालिका कर्मचारी दिनरात जनता की सेवा में जुटे हैं। सेनेटाइजेशन हो या सफाई आदि जनता को कोई दिक्कत नहीं होने देने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं। बोले-मेरी सभी जनता जनार्दन से अपील है कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों में ही रहें। जब तक अतिआवश्यक न हो घरों से नहीं निकलें।
भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल का भी कहना है कि पिछले दिनों हुए लॉकडाउन का पूरा लाभ तभी मिल सकेगा जब वर्तमान स्थिति को देखते हुए उसे अभी और आगे लागू किया जाए। समस्त देशवासियों को इससे मिलकर लड़ना है। यह लड़ाई हम घर पर ही रहकर जीत सकते हैं।