नई दिल्ली। युद्धस्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना वायरस (COVID-19)  के पॉजिटिलॉव केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1035 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से सार्वजनिक स्थानों पर चबाने वाले तंबाकू और पान मसाला के इस्तेमाल और थूकने पर रोक लगाने को कहा है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस इंसान से इंसान में फैलता है। थूकते समय और छींक के कण जब हवा में जाते है तो इसके संपर्क में आने पर दूसरे लोग संक्रमित हो सकते हैं।

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को भेजे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, “गैर धूम्ररहित चबाने वाले तंबाकू, पान मसाला और सुपारी से शरीर में लार अधिक बनने लगती है और इससे थूकने की अत्याधिक इच्छा होती है। सार्वजिनक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार में तेजी आ सकती है।” कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते खतरे के मद्देनजर भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद (आईसीएमआर) ने भी जनता से चबाने वाले तंबाकू के उत्पादों के सेवन से दूर रहने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की अपील की है।

पत्र में कहा गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के पास विभिन्न कानूनों के तहत कोविड-19 से निपटने के जरूरी अधिकार हैं। इसमें कहा गया, “इसी पृष्ठभूमि में, यह अपील की जाती है कि सार्वजनिक रूप से चबाने वाले तंबाकू उत्पादों का उपयोग और थूकना प्रतिबंधित करने के लिए उचित कानून के तहत आवश्यक उपाय किए जा सकते हैं।”

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा, नागालैंड और असम जैसे कुछ राज्य कोरोना वायरस महामारी के दौरान पहले ही सार्वजनिक स्थानों पर चबाने वाले तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल और थूकने पर प्रतिबंध लगा चुके हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 7447 (6565 सक्रिय मामले, 643 ठीक/ डिस्चार्ज मामले और 239 मौत के मामलों को मिलाकर) हो गई है।

error: Content is protected !!