बरेली,29 फरवरी। केंद्र सरकार के बजट से इस बार बरेलियंस को काफी खुशी मिली है। आम बजट को एक्सपर्ट और बिजनेसमेन ने काफी पॉजिटिव बताया है। बताया गया कि उम्मीद थी कि बजट बहुत डिफीकल्ट हो सकता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वहीं, चुनावों को देखते हुए किसानों पर ज्यादा फोकस किया गया है। इसलिए 0.5 फीसदी एग्री सेस लगाया गया है, ताकि फंडिंग की जा सके। वहीं, यूपी देश का बड़ा हिस्सा है इसलिए एग्रीकल्चर, फूड एंड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी फायदा मिलेगा।

bareilly live news budget 29021602 sunil mehta

इस  बार के  केंद्रीय बजट में हर वर्ग के हितो को ध्यान में रखा गया है। ऐसा बजट कभी दूसरी सरकार ने नई दिया। विरोधी डलो के हौसले पूरी तरह से पस्त हो गए है जो आरोप लगाते थे की भाजपा किसानो की हितेषी नहीं है। हम लोग ने साबित कर दया की किसानो की हितेषी अगर कोई पार्टी है तो वह सिर्फ भाजपा ही है।  मोदी सरकार गांवो को मॉडल बनाने निकल पड़ी है।  युवाओ को रोजगार की आपार सम्भावनाये दिख रही है। –सुनील मेहता, व्यवसायी

bareilly live news budget 2016 29021601 ravender yadav

केंद्रीय बजट गांव-गरीबो के हितो को प्रदर्शित करता है। किसानो के लोए बहुत कुछ है ही ,युवाओ, सीनियर सिटीजन और महिलाओ के लिए भी बजट में कुछ खास है। महंगाई रोकने के उपाय भी इसमें दिख रहे है। आवासहीनों के लिए माकन खरीदने पर टैक्स में छूट प्रदान की जा रही है। ऐसा बजट पहले कभी नहीं बना।- रविन्द्र यादव, सपा नेता

bareilly live news budget 16 29021603 rahul mehtaगांव की सड़को से लेकर हाईवे तक के लिए बाजार में पूरा ध्यान दिया गया है। पहली बार सड़को के बिकास के लिए एक लाख करोड रुपए का आवंटन किया गया है। -राहुल, स्टूडेण्ट

bareilly live news budget 16 29021605 apurb

बाजार टेस्ट को बेहतरीन तरीके से पास किया है। गांव की सड़को पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इससे देश की तरक्की होगी। किसानो के लोए बहुत कुछ है ही ,युवाओ, सीनियर सिटीजन और महिलाओ के लिए भी बजट में कुछ खास है। महंगाई रोकने के उपाय भी इसमें दिख रहे है। – अपूर्व गुप्ता, सेलेक्शन प्वाइंट

bareilly live news budget 16 29021604 hardeep singh

 बजट सरकार की प्राथमिकताओं और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नज़रिये को रेखांकित करता है। पीएम ने बाजार टेस्ट को बेहतरीन तरीके से पास किया है। यह गरीबो , किसानो और सुधारो को समर्पित है।- हरदीप सिंह, व्यवसायी

anil patil

इस बजट में कुछ ज्यादा ही टैक्स लगा दिये गये हैं। सर्राफा व्यवसायी होने के नाते हम इस बजट को जनहित का नहीं कह सकते। नये टैक्स लगाने से न केवल व्यापारियों बल्कि नौकरीपेशा लोगों को भी इस बजट से महंगाई का सामना पड़ेगा। – अनिल पाटिल, सर्राफा व्यवसायी

preeti saxena

कई नये टैक्स लगाने से पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को और ज्यादा महंगाई मार डालेगी। चाहे ईपीएफ निकासी पर टैक्स हो या सर्विस टैक्स का बढ़ाना ये जनविरोधी है। – प्रीति सक्सेना, गृहणी

 

By vandna

error: Content is protected !!