BareillyLive. बरेली। महानगर में आरएसएस (RSS) के तत्वावधान में सुर्खा छावनी स्थित महारानी लक्ष्मी बाई सरस्वती इंटर कॉलेज में एक सीमित आयोजन करके ’सफ़ाई वीरों’ (स्वास्थ्य रक्षकों) को सम्मानित किया गया। शनिवार को हुए इस आयोजन में आरएसएस की दृष्टि से बरेली महानगर के 12 नगरों में से एक पशुपति नगर सफाई वीरों का सम्मान किया गया।
सम्मान पाने वाले कर्मी संजीव कुमार, सुषमा देवी, सुनील, राकेश और शालिग्राम सम्मान पाकर भाव-विभोर हो गये। इस अवसर पर विभाग बौद्धिक प्रमुख आनंद पाठक, सेवा भारती महानगर बरेली के मंत्री राम प्रसाद अग्रवाल, पशुपति नगर के नगर कार्यवाह प्रसून अग्रवाल, नामित पार्षद पति शशिकांत गौतम, धर्म जागरण महानगर बरेली के अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता तथा लक्ष्मीबाई शाखा के शाखा कार्यवाह उमेश चंद गुप्ता उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विवेकानंद नगर एवं सावरकर नगर में भी सफ़ाई वीरों को सम्मानित किया गया।