coronavirus, Bareillynews

BareillyLive. बरेली। कोरोना वायरस के दिनोंदिन बढ़ते जा रहे मरीजों के बीच बरेली से एक अच्छी खबर है। यहां पिछले दिनों सुभाषनगर में मिले सभी छह कोरोना मरीजों की रिपोर्ट अब निगेटिव आयी है। इसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

बता दें कि पिछले माह मार्च में देश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद दिल्ली में जॉब करने वाला बरेली के सुभाष नगर का एक युवक वापस लौटा था। बाद में उसे सूचना मिली कि उसकी कम्पनी में उसके साथ काम करने वाले चार लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण है। इस पर वह स्वयं जिला अस्पताल पहुंचा और अपना परीक्षण कराया। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट करके उसके घर को क्वारंटाइन कर दिया गया। परिवार के सभी सदस्यों को सस्पेक्ट मानते हुए उनका सैम्पल कराया गया।

इसमें 5 अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाये गये। इसके बाद हड़कम्प मच गया। बाद में सुभाष नगर को हॉटस्पॉट मानते हुए पूरी तरह सील कर दिया गया था। इन सभी का तीसरा सैम्पल बीती 9 अप्रैल को जांच के लिए भेजा गया था। आज उसकी रिपोर्ट आयी और सभी सैम्पल निगेटिव पाये गये। सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

बरेली लाइव परिवार जिलाधिकारी समेत समस्त जिला प्रशासन एवं इन मरीजों की सेवा में दिनरात लगे चिकित्सा कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करता है। समस्त कोरोना योद्धाओं के समर्पण का बरेली लाइव परिवार हृदय से सम्मान करता है। सभी पुनश्चः बधाई।

रिपोर्ट साभार : प्रशासन

By vandna

error: Content is protected !!