लखनऊ। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर और शैक्षिक सत्र को नियमित रखने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध विद्यालयों के कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से इसके आदेश जारी कर दिये गए हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) काफी पहले ही इस तरह का आदेश जारी कर चुकी है और उससे संबद्ध ज्यादातर विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है।