नई दिल्‍ली। राफेल विमान सौदे से संबंधित अवमानना मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें एक और मामले में भी बढ़ गईं। दिल्ली की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 2016 में अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ दाखिल की गई शिकायत को मंगलवार को सांसदों पर मुकदमा चलाने के लिए समर्पित विशेष अदालत में भेज दिया। इस पर 26 अप्रैल को सुनवाई होगी।

इस शिकायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का पुलिस को निर्देश देने की मांग की गई है। आरोप है कि राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर शहीदों के खून और उनके बलिदान को भुनाने का आरोप लगाया गया था। इसके लिए शिकायतकर्ता ने एक जनसभा में राहुल गांधी के दिए गए भाषण का हवाला दिया जहां उन्होंने इस तरह की टिप्पणी की थी।

छह अक्टूबर 2016 को उत्तर प्रदेश में अपनी किसान यात्रा पूरी करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था, ‘‘आप (नरेंद्र मोदी) जम्मू-कश्मीर में सैनिकों के खून और भारत के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करने वालों के पीछे छिप रहे हैं। आप उनके बलिदानों का दोहन कर रहे हैं, यह बहुत गलत बात है।’’

 

 

error: Content is protected !!