पिज्जा डिलीवरी बॉय को कोरोना वायरस संक्रमण, 72 घरों के लोग क्‍वारंटीन, दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी बॉय,कोरोना वायरस संक्रमण, क्‍वारंटीन, orona virus infection, people from 72 homes Quarantine, Pizza delivery boy in Delhi, Corona virus infection, Quarantine,

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण की स्थिति के मद्देनजरक लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान कुछ कामों के लिए छूट दी गई है जिनमें फूड डिलीवरी भी शामिल है। घऱ-घर जाकर फूड डिलीवरी की यह छूट देश की राजधानी को शुरुआत में ही भारी पड़ गई। दरअसल, यहां पिज्‍जा डिलीवर करने वाला एक कर्मचारी Covid-19 पॉजिटिव पाया गया है। टेस्‍ट रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया। इस डिलीवरी बॉय से ऑर्डर्स की डिटेल्‍स निकलवाई गईं। फिलहाज दिल्ली के 72 घरों में रहने वाले सभी लोगों को क्‍वारंटीन में रखा गया है।

साथ के 17 और डिलीवरी बॉयज इंस्‍टीट्यूशन क्‍वारंटीन में

दिल्ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने बताया कि इस डिलीवरी बॉय के साथ के 17 और डिलीवरी बॉयज को इंस्‍टीट्यूशन क्‍वारंटीन में रखा गया है। इसी के साथ ही उस दुकान को भी बंद करवा दिया गया है, जहां पर ये डिलीवरी बॉय काम करता है।

दक्षिण दिल्‍ली के जिलाधिकारी बीएम मिश्रा ने बताया कि प्रशासन ने उन 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्‍वारंटीन में रहने को कहा है जहां संक्रमित पाये गए डिलीवरी बॉय ने खाने की डिलीवरी की थी। हालांकि अभी तक इनमें से किसी का टेस्‍ट नहीं किया गया है। अगर किसी में लक्षण डेवलप होते हैं तो उसका टेस्‍ट कराया जाएगा। यह भी पता करने की कोशिश हो रही है कि इन 72 घरों के अलावा भी व‍ह डिलीवरी बॉय किसी और के संपर्क में आया था या नहीं। एक अधिकारी ने बताया कि उस दुकान को भी बंद करवा दिया गया है, जहां पर ये डिलीवरी बॉय काम करता था। दुकान में काम करने वाले सभी लोगों को क्‍वारंटीन किया गया है। अभी तक किसी में भी खांसी-जुकाम जैसे लक्षण नहीं पाए गए हैं.  

ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठाने लगे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा है कि राष्ट्रीय आपदा के इस वक्त में जब करोडों लोग रोडी-रोटी के लिए तड़प रहे हैं, वहीं कुछ लोग देश के आपातकालीन वक्त की यूं खिल्ली उड़ा रहे हैं।

error: Content is protected !!