बरेली, 6 मार्च। एमएलसी चुनाव में रुहेलखण्ड की सभी पाँच सीटो पर सपा ने अपना परचम लहराया। बरेली-रामपुर सीट पर सपा के प्रत्याशी धनश्याम सिंह लोधी ने जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा के पीपी सिंह को 1323 मतों के अंतर से हराया।
बदायूं में सपा प्रत्याशी बनवारी सिंह यादव और शाजहांपुर से सपा के अमित यादव ने जीत हासिल की जबकि मुरादाबाद-अमरोहा-बिजनौर सीट से सपा के परवेज अली ने जीत हासिल की। बरेली रामपुर सीट से सपा के प्रत्याशी घनश्याम लोधी को 2285 वोट मिले उनके मुकाबले भजपा के पी.पी.सिंह पटेल को मात्र 962 वोट ही मिले श्री लोधी ने 1323 वोट से जीत हासिल की जबकि आई.एम.सी प्रत्याशी माधवी साहू को 567 वोट मिले कुल वोटों में 24 वोट नोटा के भी थे। मतगणना के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।