कोरोना से जंग, समाज सेवा मंच, BareillyNews,

BareillyLive.बरेली। कोरोना से जंग में हर वर्ग, समुदाय के लोग अपनी क्षमतानुसार गरीबों और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में जुटे हैं। गुरुवार को लोगों को भोजन और राशन पहुंचने का क्रम जारी रहा।

समाज सेवा मंच की टीम ने किला नदी पार गांव-गांव जाकर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। साथ ही लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को हाथ धोने के तरीके समझाये साथ ही मास्क का भी वितरण किया। संस्था के संरक्षक महेश पंडित का इसमें विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा अध्यक्ष नदीम शमसी, मुजाहिद इस्लाम, राजा, राजपाल, तरन चड्ढा, नावेद खान, मुनाजिर, रजत अग्रवाल और दीपक आदि की सक्रिय भूमिका रही।

इसके अलावा ठिरिया निजावत खां में जुल्फिकार ने अपने साथियों हाजी इमरान, वसीम, जाहिद, सरफराज मेडिकल, नूर चमन, शैद बन्जू और इस्लाम के साथ मिलकर रूपये एकत्र किये। उनसे चावल और आटा आदि खरीदकर गरीब जरूरतमंदों में वितरित किये। इस पुनीत कार्य में जुल्फिकार के परिवार ने बढ़-चढ़कर मदद की।

By vandna

error: Content is protected !!