कोरोना वायरस लॉकडाउन, बरेली, coronavirus lockdown, bareilly news, BareillyLive,

BareillyLive.बरेली। कोरोना वायरस के जंग में बरेली पुलिस ने गुरुवार को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्त रवैया अपनाया। श्यामतगंज के थोक बाजार में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न करने वाले और बिना वजह घूमने वालों पर पुलिस ने एक्शन लिया। पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजी तथा उनकी बाइक और कारों को पंचर कर दिया। उनसे उठक-बैठक लगवाये और उन्हें बैरंग लौटा दिया।

इस दौरान पुलिस ने भाजपा के सांसद प्रतिनिधि बताने वाले एक व्यक्ति और कुछ अन्य पदाधिकारियों को भी नहीं बख्शा। सही कारण ना बताने पर उनकी गाड़ियों के चालान किये और उन्हें वापस लौटा दिया।

लाठियां भी भांजी, वाहनों के चालान किये

लॉकडाउन के दौरान बरेली में गुरुवार को बेवजह सड़को पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस प्रसाशन ने सख्त रवैया अपनाते हुए मोटरसाइकिल और कारों के टायरों को सूजा घोंपकर पंचर कर दिया। इसके अलावा लाठियां भी भांजी। सिटी मजिस्ट्रेट एसीएम और इंस्पेक्टर बारादरी के साथ पुलिस टीमें सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तक चेकिंग करती रही।

बेवजह सड़क पर मौज मस्ती करने वाले 50 से अधिक बाइकों और करीब एक दर्जन कारों को पंचर कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस ऐसे लोगो के साथ सख्ती से पेश आई और जो बाहर आने का सही जबाब नहीं दे सके उनके ऊपर लाठियां भी भांजी। इसके अलावा अनेक वाहनों के चालान भी किये।

By vandna

error: Content is protected !!