BareillyLive. आंवला। कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में बरप रहा है। आंवला समेत पूरा जिला ही नहीं पूरा भारत लॉकडाउन है। कोरोना वायरस से जंग के चलते किये गये इस लॉकडाउन में गरीब, बेसहारा लोगों की सहायता के लिए सरकार भरसक प्रयत्न कर रही है। इसके बावजूद अनेक जरूरतमंदों तक मदद नहीं पहुंच रही है। ऐसे लोगों के लिए संकट की इस घड़ी में समाजिक संस्थाओं व एवं समाजसेवी लोग सहारा बनकर उभरे हैं। इसके अलावा आंवला से कोविद-19 से लड़ने के लिए बनाये गये राहत कोष में भी दान का सिलसिला जारी है।
आंवला क्षेत्र के एक बड़े उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता निहाल सिंह जीजान से असहाय लोगों की मदद में जुटे हैं। किसी के पास खाद्यान्न की कमी की सूचना मिलने पर उनकी टीम तत्काल जरूरतमंद परिवार को आवष्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही है। निहाल सिंह ने बताया कि वह अब तक 4 हजार लोगों को भोजन सामग्री पहुंचा चुके हैं। साथ ही 25 हजार साबुन, 30 हजार मास्क भी क्षेत्र में वितरित करवा चुके हैं। बताया कि अब तक वह 10 गांव को पूरी तरह से सैनेटाइज करा चुके हैं। उनका लक्ष्य 50 गांव को सैनेटाइज कराने का है।
साथ ही विभिन्न थानों में भोजन सामग्री की किट रखवा दी हैं ताकि यदि कोई गरीब 112 नम्बर पर फोन करें तो तत्काल उसे मदद मिल सके। कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों के लिए भी हमने ड्राईफ्रूटस, एनर्जी डिं्रक आदि की किट भी अनेक थानों में पहुंचायी हैं। बताया कि उनके द्वारा एक किट में आटा, चावल, मसाले, चीनी चायपत्ती, दाल आदि है।
इसी क्रम में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के सुनील गुप्ता, अखिल भारतीय ब्र्राह्मण महासभा के नितिन महाराज, सृजनसेवा समिति के डा. शुभम शर्मा की टीम तो इस संकट काल में रक्तदान भी कर रही है। समाजसेवी मशकूर खान, अवनीश तिवारी सहित तमाम लोग और संगठन कोरोना से जंग में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर डटे हुए हैं। सभी का एक ही संकल्प है कि क्षेत्र में कोई भूखा न सोये।
इन्होंने दिया PM CARES में दान
निहाल सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में भी 5 लाख का योगदान दिया है। इसके अलावा नगर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने 21 हजार रुपये पीएम केयर्स में जमा कराये हैं।
संजीव सक्सेना ने बताया कि मैंने अपने पालिका के सभी अधिकारी व कर्मचारियों और पालिका सदस्यों से भी अपील की है कि वह प्रधानमंत्री राहत कोश में कुछ न कुछ अवश्य दान करें।
समाज सेवियों की सराहना
पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने बताया कि हम अपने स्तर से निरन्तर निर्धन और असहाय लोगों के भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके अलावा पालिका प्रशासन निरंतर समूचे शहर को सैनिटाइज कराने का कार्य कर रही है। हम अपने षहर के किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगे।
श्री सक्सेना ने क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों की भूमिका को मुक्तकंठ से सराहा। बाले- उनके द्वारा गरीबों के लिए अनवरत पहुंचाई जाने वाली सहायता अनुकरणीय है। उन्होनें ऐसे संकट के समय में काम कर रहे डॉक्टर, पुलिस कर्मी व सफाईकर्मियों के कार्यो की भी जमकर तारीफ की।