Bareillynews, आंवला, इफको , iffco aonla,

BareillyLive. आंवला। इफको ने शनिवार को इफको आंवला के निकटवर्ती गांव भरताना में ग्रामीण परिवारों एवं जरुरतमंद किसानों भाइयों को राहत सामग्री पहुंचायी। राहत सामग्री के साथ मास्क और गमछे भी वितरित कर लोगों को मुंह और नाक ढके रखने के लिए प्रेरित किया।

साथ ही सामाजिक दूरी का महत्व समझाने के लिए महिलाओं, बच्चों और युवकों एक मीटर दूरी पर गोले बनाकर कतार में खड़ा किया गया। फिर एक-एक करके राहत सामग्री दी गयी।

इस अवसर पर एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव ने ग्रामीणों को कोरोना से मुकाबला करने हेतु सरकार द्वारा बताए जा रहे निर्देशों का पालन करने की अपील की। महामंत्री जितेंद्र कुमार ने समय-समय पर साफ-सफाई और हाथ को धोते रहने की सलाह दी।

राहत सामग्री वितरण में अध्यक्ष सुदामा यादव, महामंत्री जीतेन्द्र कुमार, आफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश रावत, राम सिंह, भरताना ग्राम की प्रधान आरती देवी, ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश यादव, नीलेश पुण्ढीर, नितुल चौहान, होम सिंह आदि का विशेष रुप से उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!