लोकसभा चुनाव 2019, आचार संहिता के उल्लंघन , बरेली में कॉल सेंटर पकड़ा, loksabha elction 2019, bareilly news,

बरेली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का एक बड़ा मामला सामने आया है। बरेली में पुलिस प्रशासन की टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक कॉल सेंटर को पकड़ा है। आरोप है कि यहां से पार्टी विशेष का प्रचार हो रहा था।

दरअसल, प्रशासन को सूचना मिली थी कि एक कॉल सेंटर से एक पार्टी विशेष का प्रचार किया जा रहा है। आरोप था कि इस कॉल सेंटर से लोगों को फोन करके पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है जबकि नियमानुसार मतदान से 48 घण्टे पहले प्रचार बंद हो जाना चाहिए।

सूचना पर एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने तीन थानों की पुलिस के साथ सिविल लाइन्स इलाके में बियाबानी कोठी के पास स्थित एक बेसमेंट में चल रहे कॉल सेंटर में छापा मारा यहां पार्टी नेताओं की लिस्ट लगी हुई थी।

जिस बिल्डिंग में यह कॉल सेण्टर चल रहा था वह एक भाजपा नेता की बतायी जा रही है। छापामारी के बाद मामला बढ़ा तो बिल्डिंग के बाहर भीड़ जुटने लगी है। हंगामा बढ़ऩे पर शहर विधायक समेत अन्य भाजपा नेता और अनेक व्यापारी कार्रवाई के विरोध में पहुंच गए। बाद में पुलिस ने कॉल सेण्टर सील कर दिया। इस बीच भवन स्वामी का कहना है, यह कॉल सेंटर नहीं है। भाजपा का आईटी सेल है, जो केवल कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित करने के लिए था।

एडीएम ने बताया कि कॉल सेंटर में 15 से 20 लोग कंप्यूटरों पर बैठे मिले। लोगों से जानकारी ली गई तो बताया गया कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं को फोन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का लगता है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!