corona virus

BareillyLive.बरेली। कोरोना से जंग में आम जनमानस और विभिन्न संस्थाएं कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। यह क्रम बरेली में शहर से लेकर गांवों तक जारी है। बरेली में जहां सफाई नायकों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। वहीं बरेली की तहसील आंवला में पुलिस कर्मियों एवं पत्रकारों का अभिनन्दन किया गया।

बरेली के कालीबाड़ी में आरएसएस एवं युवा फाउंडेशन द्वारा ‘कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि एसएसपी शैलेश कुमार पांड,े युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए बरेली नगर निगम के 50 से अधिक कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों बंधुओं को स्वच्छता किट, सैनिटाइजर-मास्क, हैंड ग्लब्स और हेड कैप आदि का वितरण किया। साथ ही गरीब और बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया।

एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि ऐसे समय में लोग अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें। युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि हमारा संगठन लगातार 22 तारीख से जगह-जगह जाकर खाद्य सामग्री बांट रहा है। यह सिलसिला जब तक जारी रहेगा जब तक कोरोना जैसे राक्षस को मार नहीं देंगे।

आंवला में पुलिस और पत्रकारों का किया अभिनन्दन

आंवला। बरेली की तहसील आंवला में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पत्रकारों, पुलिस कर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों फूलमालाओं से अभिनन्दन किया। व्यापारी नेताओं ने एसडीएम केके सिंह, क्षेत्राधिकारी रामप्रकाश, कोतवाल सुनील कुमार समेत अनेक पुलिस कर्मियों को पुष्पमाला पहनायीं।

व्यापारी नेता सुनील गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में डॉक्टर्स के साथ ही पुलिस, प्रशासन और पत्रकारों की भूमिका बहुत कठिन हो जाती है। लॉकडाउन के चलते ये जान की बाजी लगाते हुए कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वाहन कर रहे हैं। इस अवसर पर व्यापार मंडल के विजय गुप्ता, मशकूर खान, पंकज खंडेलवाल, गुलजारी लाल चंद्रा, सुखलाल कश्यप, अमित शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!