BareillyLive. बरेली। कोरोना से जंग के बीच गरीब को रोटी की चिन्ता है। वहीं शासन-प्रशासन समेत अनेक दानवीरों को भी गरीबों की भूख की चिन्ता निरन्तर बनी हुई है। अपने शहर में कोई भूखा न सोये, इसलिए अनेक संस्थाएं और संगठन निरन्तर हजारों लोगों का पेट भरने के लिए भोजन पकाकर गली-गली, मोहल्ला-मोहल्ला बांटने में लगे हैं।
तहसील परिसर का कॉमन किचन : हर समय मिलता है भोजन
बरेली तहसील परिसर में चलाये जा रहे कॉमन किचेन में असहायों के लिए हर समय भोजन मिलता है। उप जिलाधिकारी सदर ईशान प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन को देखते हुए तहसील सदर में स्थापित किचन में तैयार कर भोजन के पैकेट नियमित रूप से वितरित किए जाते हैं। इसके अलावा यहां से जरूरत मंद लोगों को कच्चा राशन भी बांटा जा रहा है। लॉकडाउन लागू होने के बाद से लगातार यह कार्य किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इस किचन से अब तक 53 हजार से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत रिठौरा में 150 पैकेट, नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में 170 पैकेट, गुरुद्वारा रैन बसेरा में 135, सुभाष नगर में 305, जगतपुर लालबेगम में 490, जोगी नवादा, हजियापुर, माधवबाड़ी 200, शेल्टर हाउस हारुनगला 15, कटरा चांद खां 100, सुर्खा छावनी 50, सौलेगन नवदिया 100 और डेलापीर में 25 पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। बताया कि लॉकडाउन की पूरी अवधि में प्रत्येक दिवस भोजन वितरण का कार्य नियमित रूप से किया जाता रहेगा।
गोकुल अनुसंधान ट्रस्ट भी बांट रहा भोजन
गोकुल अनुसंधान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आज जवाहर नगर रामजानकी मन्दिर क्षेत्र में रहने वाले मेहनत-मजदूरों के परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया। शहर विधायक अरुण कुमार व उनके भाई समाजसेवी अनिल कुमार, ट्रस्टी अरविन्द अग्रवाल, यश अग्रवाल, रोहित राकेश, मनोज कातिब, अनिल कुमार आदि लोगों के सहयोग से भोजन व्यवस्था की जा रही है।
श्रीशिरडी साईं सेवा ट्रस्ट रोजना कर रहा 200 लोगों के भोजन की व्यवस्था
लाकडाउन के पहले दिन से लगातार श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट द्वारा लगभग 200 लोगों को भोजन की व्यवस्था कर रहा है। ट्रस्ट के सर्वराकार पंडित सुशील पाठक ने बताया कि आर्यसमाज अनाथालय में प्रत्येक दिन एक समय का भोजन, वहां के बच्चों के रुचि अनुसार उन्हे पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा प्रेम नगर के जोशी मोहल्ला कुदेशिया फाटक के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों, संजय नगर में कबाडे़ का काम करने वाले लोगों के लिए खिचड़ी आदि तैयार कर उन्हें उपलब्ध करा रहा है।
ट्रस्ट ने आज आर्यसमाज अनाथालय में दोपहर का भोजन बच्चों की डिमांड पर कोफ्ते की सब्जी मट्ठा रोटी चावल करवा करबाया। इस कार्य में हिमांशु शर्मा, दीपक अग्रवाल, बिबेक चन्द श्रीबास्तब, त्रिलोक दयाल, सुनील मिश्रा, कमलेश मौर्य, संजय आयलानी, गौरव अरोरा, अशोक सक्सेना, शोभित अग्रवाल ने सहयोग प्रदान किया है।