क्रय केंद्रों पर कम पहुंचे किसान, घटी गेंहू

BareillyLive. बरेली। सोमवार रात हुई भारी बारिश से मंगलवार को गेहूं खरीद ठण्डी रही। बरेली जिले के अधिकांश गेहूं क्रय केंद्रों पर किसान न आने से सन्नाटा सा रहा। गेहूं क्रय पर सिर्फ वही किसान पहुंचे जिनके पास पहले से गेहूं कटा हुआ रखा था। नयी कटाई के बाद गेहूं केंद्रों पर नहीं पहुंच सका। बता दें कि बरेली जिले में 117 क्रय केंद्रों बनाये गये हैं, जहां 15 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो चुकी है।

बारिश से भीग गया खेतों में खड़ा गेहूं

लॉकडाउन के चलते शुरू के एक-दो दिन किसान कम पहुंचे थे लेकिन फिर गेहूं खरीद रफ्तार पकड़ने लगी थी। सोमवार को हुई बारिश ने एक बार फिर गेहूं खरीद की गति को धीमा कर दिया। इस बारिश से खेतों में खड़ा गेहूं भीग गया। परिणामस्वरूप कटाई पूरी तरह रुक गई है। इसी कारण मंगलवार को जिले के अधिकांश केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि क्रय केंद्र खुले रहे लेकिन किसान गेहूं बेचने को नहीं पहुंचे।

less-arrival-of-farmers and-wheat-at-the-purchasing-centers-due-to-rain

By vandna

error: Content is protected !!