BareillyNews

बरेली। शनिवार से इस्लाम का पवित्र महीना रमज़ान शुरू हो गया और इसी के साथ शुरू हो गये रोजे़। ऐसे में एडीजी अविनाश चंद्र ने कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण रमज़ान को लेकर जरूरी निर्देश जारी किये हैं। एडीजी ने कहा है कि रमज़ान में जरूरी चीजों की खरीददारी करें, लेकिन दुकानों पर भीड़ न लगायें। साथ ही ताकीद की है कि किसी भी हाल में नमाज मस्जिद में अदा नहीं होगी। जो लोग जहां हैं, वहीं घरों में ही नमाज अदा करें। लाकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। एडीजी ने जोन के सभी पुलिस कप्तानों को सुबह से लेकर शाम तक होने वाली नमाज पर नजर रखने के भी निर्देश दिये हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम को वीडियो कांफ्रेन्स में इस बाबत अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान के दौरान सभी का ध्यान रखा जाये। रोजा रखने वालों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी मौलवी और मुतावल्ली को बता दें कि मजिस्द में नमाज न करायें। लोग घरों पर ही नमाज पढ़ें, जरूरी खरीददारी करने के लिए ही घरों से बाहर निकलें। सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह पालन करें। सुबह को लोग घरों से निकलते हैं। लोगों से अपील करें कि वह घर पर ही रहकर इबादत करें।

आत्मबल से करें कोरोना का मुकाबला

एडीजी जोन ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। आत्मबल से उसका मुकाबला करें। कोरोना पाजिटिव होने वाले अधिकांश लोग ठीक हो रहे हैं। घबराने के बजाय उसका डटकर मुकाबला करें।

ऐसे करें बचाव

एडीजी ने कहा है कि सुबह-शाम स्टीम (भाप) लें। मास्क लगायें और सेनिटाइजर का उपयोग करें। किसी को कोई इन्फेक्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बरेली रेंज में बदायूं को छोड़कर कहीं कोरोना पाजिटिव केस नहीं है। मुरादाबाद रेंज में कोरोना पाजिटिव बढ़ रहे हैं। उन्होंने सभी संक्रमित क्षेत्रों का दौरान किया है। सभी को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं।

By vandna

error: Content is protected !!