weather

लखनऊ। अगले 36 घण्टों में मौसम का मिजाज बिगड़ने का अंदेशा है। देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से के ऊपर केन्द्रित पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में आंधी-पानी की संभावना है। तेज आंधी-पानी के साथ कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी संभावना जतायी जा रही है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने एवं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का भी पूर्वानुमान जारी किया है।

लखनऊ स्थित जोनल मौसम विज्ञान केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू एवं काश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के ऊपर केन्द्रित पश्चिमी विक्षोभ को पूरब की ओर आगे बढ़ने से पुरबाई रोक रही है जिससे वह तीनों राज्यों के ऊपरी हिस्से में केन्द्रित है। इससे प्रदेश के बुन्देलखण्ड के बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट के साथ-साथ पूर्वी यूपी के बलरामपुर, गोण्डा, बहराइच, कानपुर तथा फतेहपुर समेत आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाए चलने एवं छिटपुट रूप से ओलावृष्टि होने की आशंका व्यक्त की गई है।

किसानों को सलाह दी गई है कि वे खलिहान पड़ी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं एवं ओसाई के बाद एकत्रित गेहूं को तत्काल भण्डारित करें। साथ ही बचे हुए गेहूं की हार्वेस्टिंग के लिए मौसम में सुधार का 24 घंटे इंतजार करें। कड़क धूप निकलते ही पूरी तरह से सूख चुकी गेहूं की फसल की कटाई करें। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में 24 अप्रैल तक करीब 88 प्रतिशत गेहूं की कटाई पूरी हो चुकी है।

By vandna

error: Content is protected !!