प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज अक्षय तृतीया है- जिसे समाप्त या नष्ट नहीं किया जा सकता है वह है “अक्षय”। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम चाहे कितनी भी रुकावट और बीमारियों का सामना करें, उनसे लड़ने की हमारी भावना अक्षय है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने रविवार को एक बार फिर देशवासियों से “मन की बात” की। कहा, कोरोना काल में लोग जिस तरह एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं, वह “कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों की जंग है।” साथ ही एक मंत्र भी दिया- दो गज दूरी, बहुत है जरूरी।
प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन शुरू करते ही कहा कि इस “मन की बात” के लिए लोगों के बहुत सारे सुझाव और फोन आए, जो पहले की तुलना में कई गुना अधिक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भी जनता की मदद से ही कोरोना के खिलाफ लड़ पा रही है। पूरा देश, हर नागरिक इस लड़ाई का सिपाही है। जहां भी नजर डालें लोग कोरोनावायरस से लड़ते दिख जाते हैं। जब भविष्य में इसकी चर्चा होगी तो भारत के लोगों का जिक्र जरूर होगा।
मोदी ने लोगों के उस जज्बे की तारीफ की जिसके तहत वे मदद के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद हो, उनके खाने की व्यवस्था हो, अस्पताल की व्यवस्था हो, मेडिकल उपकरणों का देश में ही निर्माण हो हर चीज के लिए लोग बढ़-चढ़कर आगे आए और दूसरों की मदद की।
ताली-थाली और दिया-मोमबत्ती का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने ताली-थाली बजाने और दिया-मोमबत्ती जलाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन सब से लोगों में जिन भावनाओं का जन्म हुआ है, उनसे लोग प्रेरित हुए हैं। यूं लग रहा है मानो देश में कोई महायज्ञ चल रहा हो।
किसान काम कर रहे, ताकि कोई भूखा ना रहे
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बीच किसान खुद ही अपने खेतों में काम कर रहे हैं, ताकि कोई भूखा ना सोए। कोई किराया माफ कर रहा है तो कोई अपनी पेशंन या पुरस्कार में मिले पैसे दान कर रहा है। कोई सब्जी दान दे रहा है तो कोई सैकड़ों गरीबों को खाना खिला रहा है। दूसरों के लिए दिल में ये जो भाव है, वही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के लोगों को ताकत दे रहा है।
मोदी ने कहा जो लोग दूसरों की मदद कर रहे हैं, वे इस लड़ाई को मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने लोगों की तरफ से गैस सब्सिडी छोड़ना, ट्रेन सब्सिडी छोड़ना, टॉयलेट बनाना आदि का भी जिक्र किया। कहा, इन सब से एक साथ कुछ करने की प्रेरणा मिली है। प्रधानमंत्री ने 130 करोड़ देशवासियों की इस भावना को नमन किया।
कोरोना वॉरियर्स प्लेटफॉर्म के बारे में बताया
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि सरकार की तरफ से covidwarriors.gov.in प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है जिससे करीब सवा करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। इसमें डॉक्टर, नर्स, आशा और अलग-अलग फील्ड के तमाम प्रोफेशनल भी शामिल हैं। ये सभी स्थानीय स्तर पर अच्छे काम कर रहे हैं। बाकी लोग भी इससे जुड़ सकते हैं।
रमजान को लेकर खास अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से खास अपील करते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया इतने बड़े संकट का सामना कर रही है तो इस बार रमजान को धैर्य, सद्भाव, संवेदनशीलता और सेवा का प्रतीक बनाने का एक अवसर है जिससे पूरी दुनिया में लोगों को एक खास संदेश जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लोग सादगी से अपने घर में त्योहार मना रहे हैं।
हमारी कोरोना से लड़ने की भावना “अक्षय”
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अक्षय तृतीया है- जिसे समाप्त या नष्ट नहीं किया जा सकता है वह है “अक्षय”। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम चाहे कितनी भी रुकावट और बीमारियों का सामना करें, उनसे लड़ने की हमारी भावना अक्षय है। प्रधानमंत्री बोले कि हमारे किसानों की कड़ी मेहनत के कारण, हम सभी के पास अन्न के भंडार हैं; यदि हम अक्षय बने रहना चाहते हैं, तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी पृथ्वी अक्षय हो।
मांगे थे सुझाव
गौरतलब है कि बीते 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया था कि इस महीने की “मन की बात” 26 तारीख को होगी। इसके लिए उन्होंने ने सुझाव मागे थे। उन्होंने लिखा था, “आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर MyGov और NaMo ऐप पर लिखें।”