बरेली, 15 मार्च। पीलीभीत रेड पर ट्यूलिप टाॅवर के पास एक ट्रक ने आॅटो समेत तीन वाहनों को रौंद डाला, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी। कई अन्य घायल हो गये। ट्रक पीलीभत की ओर जा रहा था और आॅटो विपरीत दिशा से आ रहा था। ट्रक की इस टक्कर की चपेट में आॅटो, एक तांगा और एक अन्य सवारी वाहन मैक्स में बैठे लोग आ गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक शराब के नशे में धुत्ता था। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों को पोस्टमार्टम और घायलों केा जिला अस्पताल भेजा । ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।