BareillyLive. आंवला। तहसील क्षेत्र के ग्राम आसपुर में रविवार का एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इस हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।
आंवला थाना क्षेत्र के ग्राम आसपुर में रहने वाला एक युवक जसवीर बटाई पर खेती किसानी एवं ड्राइविंग करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। रविवार दोपहर में उसके मित्र उसे बुलाकर खेत पर स्थित ट्यूबेल पर ले गये। वहां उसकी हत्या कर दी गयी। हत्या की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। थाना पुलिस की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ.संसार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। मृतक अपने पीछे 3 बेटियां और छह माह का पुत्र छोड़ गया है। गांव वालों का कहना है कि मृतक जसवीर का व्यवहार काफी अच्छा था तथा वह जमीन बंटाई पर लेकर भी कृषि करता था।
एसपी(आरए) संसार सिंह ने बताया कि मृतक जसवीर के दोस्त उसे खेत पर स्थित ट्यूबल पर ले गए जहां उसकी हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नजर आता है। पुलिस जांच कर रही है, जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने एक व्यक्ति के घायल होने की बात भी कही है।