सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा कोरोना से मुक्त हो गए हैं। असम, मेघालय और मिजोरम कोरोना मुक्त तो नहीं हुए हैं लेकिन हाल के दिनों में इन राज्यों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
नई दिल्ली। “अदृश्य दुश्मन” कोरोना वायरस से जंग लड़े रहे देश में एक और अच्छी खबर है। गोवा के बाद पांच और राज्य इस महामारी से मुक्त हो गए हैं। ये पांचों राज्य पूर्वोत्तर के हैं। क्षेत्र के बाकी तीन राज्यों में भी हालात तेजी से सुधर रहे हैं जहां हाल-फिलहाल संक्रमण के नए मामले नहीं मिले हैं।
पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा कोरोना से मुक्त हो गए हैं। असम, मेघालय और मिजोरम कोरोना मुक्त तो नहीं हुए हैं लेकिन हाल के दिनों में इन राज्यों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि इन राज्यों में कोरोना वायरस के कम मामलों के सामने आने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को जाता है जिसने पिछले छह साल के दौरान इस क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी। इस मुश्किल घड़ी में भी इस क्षेत्र में सामान की आवाजाही जारी है और किसी भी सामान की कमी नहीं होने दी गई है। 30 मार्च के बाद एयर इंडिया और भारतीय वायु सेना के विमानों से इस क्षेत्र में आवश्यक सामान की आपूर्ति की जा रही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर पूर्वोत्तर, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और देश के द्वीप क्षेत्रों का प्राथमिकता के आधार पर ख्याल रखने का निर्देश दिया था।
जितेंद्र सिंह पूर्वोत्तर के आठों राज्यों की सरकारें भी संकट के समय में केंद्र सरकार के साथ मिलकर बहुत काम कर रही हैं। इस दौरान पूर्वोत्तर विकास परिषद ने भी बेहतरीन समन्वय का काम किया है। लॉकडाउन से पहले ही पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय ने क्षेत्र की राज्य सरकारों के लिए 25 करोड़ रुपये का कोष मुहैया कराया था। परिषद का मुख्यालय शिलांग में है।