नई दिल्‍ली। श्रीलंका में बीते रविवार को ईस्टर पर हुए आतंकवादी हमले के चार दिन बाद भी खतरा टला नहीं है। बीच-बीच में हो रहे धमाकों के चलते देश में भय और असुरक्षा का माहौल है। गुरुवार सुबह भी कोलंबो से करीब 40 किलोमीटार दूर पुगोडा टाउन में एक धमाके की आवाज सुनी गई। इस बीच ईस्टर पर हुएअए धमाकों में मरने वालों की संख्या 359 पहुंच गई है। श्रीलंका के रक्षामंत्री रुवान विजेवारडे ने बताया कि धमाका करने वाले नौ लोगों में एक महिला भी शामिल थी।

लोगों के हवाले से बताया गया है कि बम धमाके की यह आवाज पुगोडा टाउन स्थित मजिस्‍ट्रेट कोर्ट के पीछे खाली पड़ी जमीन पर से सुनाई दी। पुलिस का कहना है कि इस धमाके की जांच की जा रही है।

श्रीलंका में अब भी हाई अलर्ट है। इसके चलते पुलिस ने बुधवार को यहां सिनेमाघर के पास खड़ी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को नियंत्रित विस्फोट से उड़ा दिया। पुलिस ने बताया कि दक्षिणी कोलंबो में सवॉय सिनेमा हॉल के आसपास के इलाके को खाली कराकर बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध मोटरसाइकिल पर नियंत्रित विस्फोट किया। हालांकि मोटरसाइकिल से कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। श्रीलंका पुलिस ने सभी वाहन चालकों से कहा है कि वे शहर में कहीं भी अपना वाहन खड़ा करने पर अपना टेलीफोन नंबर वाहन के पास छोड़कर जाएं। 

आतंकवादी गतिविधियों की निगरानी करने वाले साइट इंटेलीजेंस ग्रुप के अनुसार अपनी प्रचार संवाद समिति अमाक के मार्फत एक बयान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने कहा, ‘‘श्रीलंका में गठबंधन के सदस्य देशों के नागरिकों और ईसाइयों को निशाना बनाकर जिन लोगों ने हमला किया, वे इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े थे।’’ इस बयान में हमलावरों की पहचान अबु उबायदा, अबु अल मुख्तार, अबु खलील, अबु हम्जा, अबु अल बारा, अबु मुहम्मद और अबु अब्दुल्लाह के रूप में की गयी है. बयान में यह भी बताया गया कि किसने कहां हमला किया।

error: Content is protected !!