fight against coronavirus, covid19 positive case found in a village of bareilly, fight against corona virus, बरेली में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला

BareillyLive. आंवला/रामनगर। बरेली का आठवां कोरोना संक्रमित आरिफ रामनगर क्षेत्र के गांव शहबाजपुर का रहने वाला है। मंगलवार को आरिफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर रात में प्रशासनिक, पुलिस और चिकित्साधिकारियों की टीम ने शहबाजपुर पहुंचकर गांव को सील कर दिया। साथ ही संक्रमित के परिजनों को क्वारण्टीन करने के लिए ले जाया गया।

बता दें कि आरिफ और मोहम्मद रफीक अपने चाचा फहीमुद्दीन के साथ मुम्बई में फल व जूस बेचते थे। बताते हैं कि मुम्बई में इनका चाचा कोरोना वायरस पाज़ीटिव हो गया था। यह दोनों उनके संपर्क में रहे थे। तभी यह दोनों किसी तरह से फलों से लदी गाड़ी में छिपकर भागकर बरेली आ गये।

युवकों ने किया था स्वास्थ्य टीम को गुमराह

मुम्बई से शहबाजपुर आये दोनों युवकों आरिफ व मोहम्मद रफीक ने जांच करने आई स्वास्थ्य विभाग की टीम को गुमराह किया था। पहले इन्होंने दिल्ली से आना बताया फिर मुम्बई बताया। इनकी इसी बदली हुई बातों को परखकर रामनगर चिकित्सा प्रभारी अजय कुमार ने इनको घर से एम्बुलेन्स में बुलबाकर सैंपल के लिए भेजा। डाक्टर का यह शक जांच में सही निकला।

परिजन को क्वारण्टीन और गांव किया सील

मंगलवार को आरिफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर तुरन्त प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गये। रात में ही आंवला के एसडीएम के.के.सिंह, सीओ आंवला रामप्रकाश, चिकित्साधिकारियों और कोतवाल सिरौली एवं पुलिस बल के साथ शहबाज पहुंच गये। वहां से एम्बुलेन्स में भरकर आरिफ के परिवार और संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है। साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है। गांव को भी सील कर दिया गया है।

fight against coronavirus, covid19 positive case found in a village of bareilly, fight against corona virus, बरेली में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
fight against coronavirus,  covid19 positive case found in a village of bareilly, fight against corona virus, बरेली में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला

By vandna

error: Content is protected !!