“सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। यह फिर से दोहराया जाता है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा कराने के अपने फैसले पर कायम है जिसका जिक्र उसने 1 अप्रैल 2020 को जारी सर्कुलर में भी किया था।”
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं को लेकर मीडिया के एक वर्ग खासकर सोशल मीडिया पर लगाई जा रही अटकलों को खारिज कर दिया है। उसने बुधवार को स्पष्ट तौर पर कहा कि 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं के आयोजन को लेकर उसके फैसले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये परीक्षाएं जरूर आयोजित होंगी। मुख्य 29 विषयों के पेपर स्थिति सामान्य होने के बाद जरूर करवाए जाएंगे। परीक्षा की सूचना 10 दिन पहले दी जाएगी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही पेपरों के आयोजन का फैसला किया जाएगा।
सीबीएसई ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। यह फिर से दोहराया जाता है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा कराने के अपने फैसले पर कायम है जिसका जिक्र उसने 1 अप्रैल 2020 को जारी सर्कुलर में भी किया था।”
गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2020 को जारी सर्कुलर में सीबीएसई ने कहा था कि परीक्षा के नए शेड्यूल को लेकर कोई भी फैसला उच्च शिक्षा प्रधिकरण (Higher education authority)से सलाह मशविरा करने के बाद किया जाएगा। नई तारीखें एंट्रेंस एग्जाम और एडमिशन की तारीखों को ध्यान में रखकर तय की जाएंगी। इसी सर्कुलर में सीबीएसई ने पहली कक्षा से 8वीं तक के सभी छात्रों को प्रमोट करने का ऐलान किया था। साथ ही कहा था कि 9वीं और 11वीं के छात्र इंटरनल असेसमेंट, टेस्ट, प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर पास किए जाएंगे।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को कहा, “हम कोशिश कर रहे हैं कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के जो पेपर हो चुके हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया जाए।” उन्होंने कहा “अब सीबीएसई के 10वीं व 12वीं बोर्ड के शेष बचे 83 पेपरों में से 29 विषयों की परीक्षा होगी। शेष वैकल्पिक विषयों के मार्क्स उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होगा। हालात सामान्य होती ही सीबीएसई के 29 विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखें।”