बरेली, 17 मार्च। जिन मां-बाप ने अपने तीन बेटों को पालपोसकर बड़ा किया। उन्हीं माता-पिता को एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लाठी डण्डों ने पीटकर घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने बमुश्किल जल्लाद बेटे से बुजुर्ग दम्पति को बचाया। उन्होंने ही घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच पाती इससे पूर्व ही हमलावर बेटा भाग निकला। घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला गुसाई गौंटिया काली मस्जिद के पास रहने वाले रामेश्वर और उनकी 50 वर्षीय पत्नी सुमित्रा ने बताया कि उनके तीन पुत्र हैं। बड़े पुत्र का नाम रमेश, मझले का नाम सुरेश और छोटे का नाम पप्पू है। रमेश और सुरेश दिल्ली में अपने परिवार सहित रहकर अपनी मेहनत मजदूरी करते है।
पप्पू अत्याधिक लाड़-प्यार में बिगड़ गया। वह घर में माता-पिता के साथ घर में ही रहकर गाली गलौज करना उसकी आदत सी बन गई। बताया कि पप्पू की जिद थी कि वह यह मकान उसके नाम कर दंे। जब उसकी जिद पूरी न हुई तो उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां-बाप को कमरे में बन्द कर लिया। इस पर भी जब मां-बाप नहीं झुके तो उसने बड़ी बेरहमी से बुजुर्ग दम्पति को मारपीट कर लहु-लूहान कर दिया।
रोने चिल्लाने की चीख पुकार जब पड़ोसियों ने सुनी तब बमुश्किल कमरे का दरखाजा खुलवाया और उस कलयुगी बेेटे से मां बाप को मुक्त कराया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंच पाती पप्पू और उसकी पत्नी मौके से फरार हो चुके थे।